तहख़ाना

7:21 AM Mallikarjun 3 Comments


दिल को एक तहख़ाना बना रखा था मैंने
बेशकीमती लम्हें इधर-उधर छुपाता था,
कि कहीं गुम ना हो जाएँ वो इस कोलाहल में.
अपने अंदर टटोलता था उन्हें तन्हाई में
उनके सहारे जिंदगी बसर करता था.


ज़िंदगी उन चंद लम्हों में ही गुज़र जाती,
अगर उसका आना ना होता इस तहख़ाने में.
पहले कोशिश की बड़ी उसे भी छुपाने की,
पर जगह कम पड़ गयी शायद.
उमड़ आया सब बाहर यकायक,
हीरे-मोती-जवाहरात सब पत्थरों जैसे लगे.
एक वही झिलमिला रही थी आईने-सी,
जिसकी चकाचौंध  से भर उठा वो अँधेरा कमरा.
तहख़ाना लुट गया, पर दिल अमीर हो लिया.
पास छुपाने को अब कुछ बचा न था,
सबकुछ तो लुटा बैठा था उसपर ये दीवाना.

You Might Also Like

3 comments:

  1. Wow!... That was really beautiful.... i am actually amazed at myself that i could understand hindi poetry ... keep going Mallik

    ReplyDelete
  2. Kya shabd hein...dil ek tehkhana...zindagi un chand lamho mein guzar jaati agar uska aana na hota is tehkhane mein...can simply relate to the poem and not just because I know you but I can feel them too :)

    ReplyDelete
  3. Very good use of metaphor (or us it simile?). Please post more.

    ReplyDelete